England vs Pakistan ICC World Cup, England spinner Moeen Ali provided a much needed breakthrough after Pakistan openers Fakhar Zaman and Imam-ul-Haq got their team off to a flying start in Nottingham. Eoin Morgan won the toss and opted to bowl first on a pitch that could give away as many runs as the batsmen wish to extract from it.
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाजों ने टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई। पिछले मैच से सबक लेते हुए बाउंसर्स और शॉर्ट पिच गेंदों का बखूबी सामना किया। फखर जमां और इमाम-उल-हक के बीच 14 ओवर्स में 82 रन की साझेदारी हो चुकी थी। तभी मोइन अली ने अपनी फिरकी में फांसते हुए फखर को स्टंपिंग करवाया। आउट होने से पहले उन्होंने 36 रन की पारी खेली।
#WorldCup2019 #PAKvsENG #FakharZaman #MoeenAli